Vishnu Mantra for Heart Diseases

The simple Lord Vishnu/ Krishna Mantra given in this post is considered to be helpful in healing and giving relief to persons suffering from heart diseases of all kinds, including hypertension, clogged arteries, restricted blood supply to the tissues of the heart and enlarged heart.

Mantra 
Om Achyutaya Namah ||
Om Anantaya Namah ||
Om Govindaya Namah ||
मंत्र 
ॐ अच्युताय नमः ||
ॐ अनंताय नमः ||
ॐ गोविन्दाय नमः ||

The Mantra given above comprises of the 3 names of Lord Vishnu/ Krishna. The cumulative meaning of the Mantra can be – I pray of the unfailing and endless one who protects the Universe.

Even, though this is a general purpose Healing Mantra Chant that is considered to be most effective and beneficial in curing all diseases and ailments, it is the experience of many Heart Patents that it gives most positive results in resolving all problems related to the heart.

The practitioner can chant the Mantra for 108 Mantra Chants or as long as he is comfortable, there is no compulsion to chant a fixed number, it can also be chanted for 15, 30 or 60 minutes once or multiple times a day.

Those chanting a fixed number of Mantra Chants can use a Rudraksha Beads Counting Rosary for keeping track of the number of Mantra Chants.

Comments

  1. हमारे श्रुति स्मृति इतिहास पुराण दर्शन आदि सभी शास्त्र भगवान् के नाम महिमा का गान करते हैं .भगवान् के नाम तो उनके अनंत गुणों के सामान अनंत हैं .उनमे भी भगवान् शंकर तथा धन्वन्तरि द्वारा "अच्युत,अनंत,गोविन्द "नामों की महत्ता का वर्णन करते समय कहा गया है कि ये नाम मृत्यु को भी दूर करने में सक्षम हैं तथा इनके जप से समस्त रोग शोक आदि दूर हो जाते हैं --
    अच्युतानन्त गोविन्द इति नामत्रयं हरे ,
    यो जपेत प्रयतो भक्त्या प्रणवाद्यं नमोS ंतकं .
    तस्य मृत्यु भयं नास्ति विषरोगाग्निजं महत .(पद्मपुराण )
    अच्युतानन्त गोविन्द नामोच्चारण भेषजात
    नश्यन्ति सकला रोगाः सत्यम सत्यम वदाम्यहम (धन्वन्तरि )
    इन नामो के मन्त्रवत अनुष्ठान की विधि नारदपुराण में वर्णित है .
    "अच्युत" नाम में भगवत्कृपा आकर्षण शक्ति है .शंकराचार्य द्वारा रचित दोनों "अच्युताष्टक "में
    अपार शक्ति भरी पडी है .इनके पाठ से लोगों को अद्भुत सफलता प्राप्त हुई है .दुसाध्य भूतबाधा ,असामान्य चिंता एवं दुःख भी दूर होते देखे गए हैं .
    "अनंत "नाम में भगवान् की सर्व व्यापकता दृष्टिगोचर होती है ."गोविन्द "नाम भी बहुत प्रसिद्द नाम है .इसका महत्व पद्मपुराण में वर्णित है .केवल गोविन्द नाम के जप से समस्त पाप -तापों
    एवं आधि व्याधियों का निवारण होता है .तथा परम पद की प्राप्ति होती है .

    ReplyDelete
  2. Respected sir, I humbly request u to provide mantras to cure herpes virus permanently.my mother is suffering with bad pains from this issue.Thank you.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Om Krishnay Vasudevay Haraye Parmaatmanae, Pranat Kleshnaashay Givindaay Namo Namah

      Delete
  3. भगवान् के नाम उनके अनंत गुणों के समान अनंत हैं .उनमे भी भगवान् शंकर तथा धन्वन्तरि के द्वारा "अच्युत,अनंत ,गोविन्द "नामो की महत्ता का वर्णन करते समय कहा गया है कि ये नाम
    मृत्यु को भी दूर करने में सक्षम हैं तथा इनके जप से समस्त रोग शोक आदि दूर हो जाते हैं ---अच्युतानन्त गोविन्द इति नामत्रयं हरे ,
    यो जपेत प्रयतो भक्त्या प्रणवाद्यं नमोS ंतकं .
    तस्य मृत्यु भयं नास्ति विषरोगाग्निजं महत .(पद्मपुराण )
    अच्युतानन्त गोविन्द नामोच्चारण भेषजात
    नश्यन्ति सकला रोगाः सत्यम सत्यम वदाम्यहम (धन्वन्तरि )
    इन नामो के मन्त्रवत अनुष्ठान की विधि नारदपुराण में वर्णित है .
    "अच्युत" नाम में भगवत्कृपा आकर्षण शक्ति है .शंकराचार्य द्वारा रचित दोनों "अच्युताष्टक "में
    अपार शक्ति भरी पडी है .इनके पाठ से लोगों को अद्भुत सफलता प्राप्त हुई है .दुसाध्य भूतबाधा ,असामान्य चिंता एवं दुःख भी दूर होते देखे गए हैं .
    "अनंत "नाम में भगवान् की सर्व व्यापकता दृष्टिगोचर होती है ."गोविन्द "नाम भी बहुत प्रसिद्द नाम है .इसका महत्व पद्मपुराण में वर्णित है .केवल गोविन्द नाम के जप से समस्त पाप -तापों
    एवं आधि व्याधियों का निवारण होता है .तथा परम पद की प्राप्ति होती है .

    ReplyDelete
    Replies
    1. Dwar Satya Nidhi Ji Hariom. The Mantra says SARV ROGA NASHTANTI but why Dr. Neil sir only chose heart disease. Please clarify. Thanks and give me yr phone number cell Thanks

      Delete
  4. Dear Neel, the complete mantra says 'sarv roga nashanti' but you have chosen to address only heart disease. I would like to request clarification as to why. Thanks.

    ReplyDelete

Post a Comment

Feel free to speak your mind and share your thoughts and knowledge. Answer the Queries of others. Please do not expect answers for obvious or personal questions. Information/HTML given in comments; especially on Vashikaran, Mohini, Yakshinis, Akarshan, Occult, Witchcraft, Hex and Voodoo Spells, Black Magic Mantra, Tantra, Jadu- Tona, Totka and Upay is not endorsed by this site See New Comment Policy

Most Popular Posts

Most powerful Vashikaran Mantra

Most Powerful Mantra for Success

Attraction Mantras

Mantras for enemies

Powerful Vashikaran Mantra

Mantras for Wealth

Powerful Mantra to destroy enemies

MANTRAS

Marriage Mantras - Remedies