Yantra to Make Graveyard Souls Appear

In this post, I have described the procedure of making and using a Numerical Yantra to make Ghosts, Souls and other unseen beings manifest and Speak to the practitioner.

This Yantra Experiment is much simpler and easier than the earlier experiments for the same purpose that were published earlier on this site.

However, at the start, I have to explain that this is a fearsome Yantra Experiment that can be practiced only by experienced practitioners of Aghori Mantra Sadhana.

This Paranormal Yantra Experiment can be practiced on any day by following the procedure given below:1] The practitioner has to take Raw Alcohol or Spirit; called “Kacchi Daru” in Hindi and go to a Graveyard or Samshan Bhoomi at about 12 o’clock at night. The practitioner can go to the graveyard or cremation grounds of any religion or faith.

2] There, he has to write the Numerical Yantra shown in the image given below on a piece of stone or a broken piece of a clay pot or any other clay utensil using a black ink pen. The stone or piece of clay that has to be used should be one, which is already present in the Graveyard.

Yantra to Make Graveyard Souls Appear

3] Then, he has to start sprinkling the Raw Liquor on the Yantra and keep chanting - जागो मसान जागो - Jago Masaan Jago. This is a call to the ghosts, spirits, demons, vampires, and other souls and entities present in the Graveyard to come alive or manifest and speak.

4] If any of these ghostly entities manifest and start making sounds, the practitioner has to ask them to identify themselves and keep sprinkling the Raw Liquor on the Yantra.

5] Then, if he wants the practitioner can ask for any favor from the manifested entities and leave the graveyard. It is most important for the practitioner to remain calm and fearless throughout the Yantra Prayog, if he panics and gets frightened, he can lose his life or turn into a lunatic.

Note- See more such rare and interesting paranormal experiments for conversing with ghosts, spirits, and other unseen beings in various sections of this site.

Comments

  1. तंत्र शास्त्रों के अनुसार मन्त्र साधना के लिए श्मशान सबसे उपयुक्त स्थान है ,जहां आधी रातको एकांत में शांत वातावरण में की गई साधना सफल होती है। श्मशान की कई वस्तुएं ,मुर्दे का कफ़न ,जलाई गई लकड़ी,अंगारे (कोयला ),भस्म ,मिट्टी ,पेड़ आदि मन्त्र तंत्र के लिए प्रयुक्त होती हैं।
    हिन्दू धर्म की मान्यताओं और विश्वास के अनुसार जिन व्यक्तियों की अकाल मृत्यु हो जाती है ,आत्महत्या से ,ह्त्या से ,जल में डूब कर,आग से जलकर बड़े कष्ट से जिनके प्राण निकलते हैं और जिनकी आत्माएं अतृप्त रह जाती हैं ,उनकी गति नहीं होती यानी वे वायुमंडल में अपने सूक्ष्म शरीर को लिए ,अपनी अतृप्त वासनाओं को लिए हुए मंडराती रहती हैं और उनका पुनर्जन्म नहीं हो पाता। इनको भूत प्रेत योनि की संज्ञा दी गई है। सूक्ष्म शरीर होने के कारण ये दिखलाई नहीं देती ,परन्तु कभी कभी कोई अत्यंत मनोबल वाली प्रेतात्मा छायारूप में दिखाई देकर अपने अस्तित्व का आभास करा देती हैं और ऐन केन प्रकारेण कुछ हानि लाभ करने में भी सफल हो जाती हैं। बहुधा यह कमजोर मनोबल वाले पुरुषों,स्त्रियों या बच्चों के शरीर में प्रवेश करके उस शरीर के द्वारा अपनी अतृप्त वासनाओं की तृप्ति करती भी पाई गई हैं।
    इस प्रकार की भूत प्रेत आत्माओं का सिद्ध करना अपेक्षाकृत सरल होता है। कोई भी साहसी या थोड़ा सा भी दुःसाहसी व्यक्ति इसे बहुत थोड़े समय में पूरी कर सकता है। निर्जन श्मशान भूमि में जहां इस तरह की प्रेतात्माओं का होना निश्चित होता है ,रात के १२ बजे के लगभग जाकर
    पूर्णतया नग्न होकर मदिरा ,मांस और इसी प्रकार के तामसिक पदार्थों की भेंट लेकर साधक जाता है और पात्र को वहां रख देता है और अपना तांत्रिक साधन आरम्भ कर देता है। देखते देखते पात्र का मदिरा मांस गायब हो जाता है और साधक की भेंट स्वीकार हो जाती है।साधना पूरी होने तक प्रेतात्मा को मद्य मांस का चस्का लग जाता है और वह साधक के वश में होकर इन तामसी पदार्थों के लालच में उसकी उचित अनुचित बातों को मानने के लिए बाध्य हो जाती है। साधक इस प्रकार की विशेष भेंट उस प्रेतात्मा को अक्सर होली,दीवाली,शिवरात्रि ,प्रति
    अमावस्या आदि अवसरों पर देता रहता है। यदि किसी कारण न दे पाए तो वह प्रेतात्मा साधक की बुरी हालत कर देती है। इस भूत प्रेत साधन में बहुत से व्यक्ति भय से या साधना में किसी भूल या कमी की वजह से पागल हो जाते हैं।

    ReplyDelete

Post a Comment

Feel free to speak your mind and share your thoughts and knowledge. Answer the Queries of others. Please do not expect answers for obvious or personal questions. Information/HTML given in comments; especially on Vashikaran, Mohini, Yakshinis, Akarshan, Occult, Witchcraft, Hex and Voodoo Spells, Black Magic Mantra, Tantra, Jadu- Tona, Totka and Upay is not endorsed by this site See New Comment Policy

Most Popular Posts